
खलारी डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया येलो डे, बच्चों ने कई मनोरंजक गतिविधियों में लिया भाग ।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में शुक्रवार को येलो डे का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। स्कूल के ईईडीपी विभाग द्वारा आयोजित इस उत्सव में बाल वाटिका-1 से लेकर कक्षा दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे पीले रंग के परिधान पहनकर शामिल हुए। वे अपने साथ पीले रंग की विभिन्न वस्तुएं भी लाए, जिनमें खिलौने, फल, रुमाल और फूल प्रमुख थे। इस अवसर पर बच्चों ने कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया, जैसे कि पेपर पेस्टिंग, फिंगर प्रिंटिंग, पेपर क्राफ्टिंग और पेपर कलरिंग। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने न सिर्फ पीले रंग की पहचान की, बल्कि अपनी रचनात्मक क्षमताओं का भी भरपूर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शामिल हुए प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और येलो डे के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छोटे बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं, जो कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का एक प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए ईईडीपी विभाग की सभी शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की।