A2Z सभी खबर सभी जिले की

खाद्य प्रसंस्करण से महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर – कुंवर सिंह टेकाम

सीधी ! मझौली के ग्राम गजरी में महुआ उत्पादन इकाई का उद्घाटन विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं अपने उत्पादन को प्रसंस्कृत कर मूल्य संवर्धन की ओर जाएंगे तो निश्चित ही आत्मनिर्भर बनेगी और उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। हमारे क्षेत्र में प्राकृतिक उत्पाद बहुतायत मात्रा में उपलब्ध है। महुआ के प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन के पश्चात विधायक द्वारा महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल में महुआ और कटहल से बने बिस्किट, लड्डू और कटहल के चिप्स का अवलोकन किया गया।

यह कार्यक्रम हरित भारत फंड इंस्टीट्यूट आफ लाइवलीहुड रिसर्च एंड ट्रेनिंग तथा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सीधी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएलआरटी के डीन डॉ राजेंद्र सिंह गौतम द्वारा योजना के उद्देश्य एवं उससे समूह की महिलाओं को प्राप्त होने वाले लाभ पर विस्तृत जानकारी दी। वहां उपस्थित उत्पादक समूह की महिलाओं में से मंजू सिंह, गौरी एवं बेला ने अपने अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम में श्रीमती नीतू सिंह जनपद सदस्य मझौली, श्रीमती नीलम बघेल सरपंच गजरी, आर. पी. त्रिपाठी एसडीएम मझौली, ज्ञानेंद्र मिश्रा जनपद सीईओ, प्रवीण तिवारी, चंद्रकांत सिंह बघेल बीपीएम, श्रीमती सरिता सिंह एसडीओ आरईएस, अरविंद सिंह एपीओ मझौली एवं अरुण गौतम नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!