
पश्चिमी सिंहभूम जिले में 1156 पदों के लिए होमगार्ड की बहाली रविवार से जिला स्कूल मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है.जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की देखरेख में 20 जुलाई 2025 यानि आज से जिला स्कूल मैदान में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. होमगार्ड के 1156 पदों के लिए 15399 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया है.जिले के 18 प्रखंडों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को रोल नंबर भी जारी किया गया है. होमगार्ड की बहाली के लिए सभी मानक,नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से बहाली की प्रक्रिया आज सुबह 6:00 बजे से जिला स्कूल मैदान में प्रारंभ हुई. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार खुद वहां मौजूद थे. आज 20 जुलाई को पहले दिन प्राप्त नगर प्रखंड के अभ्यर्थी शामिल होंगे,21 जुलाई को खूंटपानी के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके बाद जिले के 18 प्रखंडों के लिए अलग-अलग तिथि और समय निर्धारित किया गया है.होमगार्ड की बहाली के लिए दौड़ ,शारीरिक जांच और लिखित परीक्षा अभ्यर्थियों को देना होगा. उसमें सफल एवं चयनित अभ्यर्थियों को 15 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. होमगार्ड बहाली के लिए जिला स्कूल मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिले के सभी वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को लगाया गया है. कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही सिर्फ अभ्यर्थियों को ही मैदान में घुसने दिया जा रहा है. पूरी बहाली प्रकिया पूरे पारदर्शी तरीके एवं नियमानुसार, कड़ी सुरक्षा एवं जिला के वरीय पदाधिकारी की निगरानी में कराई जा रही है.
राजीव कुमार तिवारी , ब्यूरो चीफ, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ कि रिपोर्ट