
हरियाली अमावस्य पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सोनकच्छ के द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम
गुरुवार को मध्य प्रदेश जनपरिषद अभियान द्वारा हरियाली अमावस्य के दिन सोनकच्छ ब्लॉक के ग्राम पारदीखेड़ा में नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत बीज रोपित छोटे-छोटे अंकुरित पौधे का वितरण किया गया जिसमें जन अभियान परिषद के टास्क मैनेजर डॉक्टर सुनीता गुप्ता एवं श्रीमती अजीता परमार सदस्य शासी निकाय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय एवं जिला समन्वयक सचिन सिंपी विकासखंड समन्वयक मानसिंह मालवीय, जनपद सदस्य मुकेश मालवीय की उपस्थिति में सेक्टर गंधर्वपूरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय व पारदीखेड़ा में नवांकुर सखी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक नवांकुर सखी को 11 पौधे का वितरण किया गया जो नवांकुर सखी साल भर उसकी देखरेख कर पौधे का संरक्षण भी करेगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. सुनीता गुप्ता ने कहा की हरियाली अमावस्या एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो श्रावण मास की अमावस्या को मनाया जाता है। हरियाली अमावस्या एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो प्रकृति की पूजा, पर्यावरण की रक्षा, और पितरों के सम्मान के महत्व को दर्शाता है। संभाग समन्वयक महोदय ने पूरे संभाग में चल रहे नवांकुर सखी कार्यक्रम की गतिविधियो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई विकासखंड समन्वयक मानसिंह मालवीय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया व स्कूल प्रांगण में सभी महिलाओं को अंकुरित बीच व पौधो का सभी को वितरण किया गया कार्यक्रम में नवांकुर संस्था जनता मार्गदर्शित सोशल वेलफेयर समिति से सीमा मालवीय, सुनीता गोयल, सागरमल मालवीय, जितेन्द्र सोलंकी, विजेन्द्र चौहान, नीलेश चौहान एवं सभी परामर्शदाता व ग्रामीणजन मौजूद रहे ।