
पलवल खबर
आज ईश्वर नगर वार्ड न 3 में श्री गौरव गौतम मंत्री हरियाणा सरकार ने 35 लाख रुपए के कई गलियों का उद्घाटन किया है उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप बैंसला जी, जयराम प्रजापति महा मंत्री जी , डॉ दीप चंद पार्षद साहब मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।अब लाइन पार के इलाके विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं ।