
16 अगस्त – बेवर के शहीदों की अंत्येष्टि का दिवस आज मैनपुरी करहल रोड पर सिंहपुरा नहर के निकट अंतेष्टि स्थल पर शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री अंजनी कुमार सिंह जी के द्वारा तीनों शहीदों के वंशजों का सम्मान किया गया।
शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी की पौत्री श्रीमती रंजना दुबे, शहीद विद्यार्थी कृष्ण कुमार के प्रपौत्र धर्मेंद्र मिश्रा,शहीद सीताराम गुप्त के प्रपौत्र गोलू गुप्ता,साथ ही स्वतंत्रता सेनानी वंशज राजीव गुप्ता व अरविंद भारद्वाज वीरू को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय से शहीद स्मृति वन (17.90 एकड़ एलॉटेड ज़मीन) के निर्माण कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। यह भूमि भविष्य में आज़ादी के वीरों की गाथा सुनाने वाला प्रेरणा-स्थल बनेगी ।
[yop_poll id="10"]