
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, शुक्रवार, 05 सितंबर 2025-: छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मंरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में न्यायिक मजिस्ट्रेट- जेएमएफसी, बंगले में दिन दहाड़े चोरी होने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज्ञात चोर ने बुधवार दोपहर के समय में न्यायिक मजिस्ट्रेट बंगले का ताला तोड़कर बंगले के अंदर घुसकर चॉदी के बर्तन और सीसीटीवी कैमरा चुरा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वारदात की सूचना जेएमएफसी न्यायालय पेन्ड्रारोड मे कार्यरत एक भृत्य सतीश यादव ने दी है। रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी अनुसार भृत्य ने बतलाया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे जब मजिस्ट्रेट बंगले मे पहुंचे तो उन्होनें देखा कि बंगले का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। बंगले के अंदर जाने पर पता लगा कि बंगले का सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा है, और बंगले से चॉदी का कटोरी चम्मच तथा बंगले मे लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा गायब था। प्राप्त जानकारी अनुसार भृत्य सतीश यादव ने तुरंत ही गौरेला थाने मे पहुंचकर इस मामले की लिखित सूचना दी। जानकारी अनुसार गौरेला पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि मजिस्ट्रेट का बंगला जिला कलेक्टर निवास तथा पुलिस अधीक्षक निवास के नजदीक ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। गौरेला पुलिस चोरों को तलाश करने मे लगी हुई है। जानकारी मिलने तक चोरी का कोई सुराग नही मिल पाया है। 









