
जिला संवाददाता हरिओम
शहीद मेला इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक इंजीनियर राज त्रिपाठी और संवेदना फाउंडेशन के संयोजक के नेतृत्व में आयोजित “संवेदना से शौर्य तक एक धर्मवीर राही” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जोरदार नारों और पुष्पवर्षा के साथ, फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राज त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेवर में शहीद मंदिर के समन्वय से शुरू हुई “रागली दस्तक शहीद के द्वार” यात्रा का दायित्व यात्रा प्रभारी रावल सिंह को सौंपा गया। सुरेंद्र सिंह नेताजी और मीडिया प्रवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलिअर्पित की गई और एडवोकेट कुमार गौरव ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। प्रमोद माहेश्वरी, अनिरुद्ध यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने स्मृति-यात्रा के पहले चरण में कहा कि यह सिर्फ शहीदों को याद करने का अभियान नहीं, बल्कि मंदिर निर्माण का संकल्प है।
सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि इस यात्रा का उद्देश्य वीरता और बलिदान की विरासत को नई पीढ़ी तक | पहुँचाना है। आगामी चरणों में यह यात्रा शहीदों की यादों को जन-जन तक पहुँचाएगी। यह वीरता और करुणा की यात्रा देश के विभिन्न प्रांतों में जाएगी, जहाँ ब्यावर से इसकी शुरुआत हुई है। अब यह यात्रा शहीदों के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।
देशभर में आजादी के प्रमुख स्थलों की स्मृतियां




