
वन्दे भारत लाइव टी वी रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड जिला सूरवीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है. कौन सा भी युग रहा हो यहाँ वीरों ने जन्म लिया है. देश की सेना में भर्ती होकर यहाँ के युवा अपनी भारत माँ की रक्षा करते हैं. भिंड के कई जवान भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं.हाल ही में भिंड जिले के मानहड़ गाँव के सूर्यांश सिंह भदौरिया सेना में लेप्टिनेंट कर्नल के पद पर नियुक्त हुए हैं क्षेत्र में खुशी का माहौल है.स्वर्गीय बाबा राय सिंह भदौरिया के भाई के नाती हैं सूर्यांश सिंह भदौरिया.






