
कतरास, के तेतुलमारी
यला खनन बंद करने की मांग पर सड़क को किया जाम, महिलाओं ने झाड़ू उठाकर किया विरोध प्रदर्शन आज सुबह ग्रामीणों ने तेतुलमारी में मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.मौके पर तेतुलमारी पुलिस पहुंच कर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश किया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक समझाने में लगी हुई थी । स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि आसपास के गांवों में ज़िंदगी भी खतरे में पड़ गई है ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग सोनार बस्ती को केशरगढ़ और रामकनाली में तब्दील नहीं होने देंगे सोनार बस्ती के कुछ दलाल वर्मा, चौहान और भगत के इसारे पर उत्तखनन किया जा रहा है इसलिए अवैध उत्तखनन को रोकने के लिए प्रसाशन से ग्रामीनों ने गुहार लगा रही हैँ । प्रसाशन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दो दिनों के अंदर अ




