A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मंडीदीप पुलिस ने 1.50 करोड कि चोरी का किया पर्दाफाश आरोपी गिरफतार

 

मंडदीप थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन धोखाधड़ी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 1.50 करोड़ रुपये मूल्य के 14 चारपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किए है

जानकारी के अनुसार फरियादी आकाश अहिरवार निवासी मंडीदीप ने थाना मंडीदीप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा खरीदा गया वाहन MP04 YN 9896 का पंजीयन फर्जी पाया गया। वाहन पर लगभग 30 हजार रुपये की किश्तें चुकाने के बाद जब शेष भुगतान करना था, तो संदेह होने पर दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें धोखाधड़ी का खुलासा हुआ

थाना प्रभारी मंडीदीप द्वारा तत्काल मामला दर्ज कर टीम गठित की गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

1. जीवन रावत उर्फ श्री शिवनारायण रावत, उम्र 32 वर्ष, निवासी बिछुआ जिला रायसेन।

 

2. भगवान दास गोंड, उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम सिरनिया जिला रायसेन।

 

3. आदित्य कोली, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सिरनिया थाना शाहगंज जिला सीहोर।

 

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर कुल 14 वाहन एवं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की, जिनकी कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। जब्त वाहनों में स्विफ्ट डिजायर, बोलेरो, कार एवं ट्रैक्टर शामिल हैं।

 

पुलिस टीम की भूमिका:

थाना मंडीदीप प्रभारी निरीक्षक रंजीत सराठे के नेतृत्व में एसआई अनुपम तिवारी, एएसआई राजेश यादव, आरक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, संदीप शर्मा, कमल पटेल एवं विकास मालवीय की सक्रिय भूमिका रही।

 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंडीदीप पुलिस टीम के इस त्वरित एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!