
सीवान
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जिले के 30 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल होंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि राज्य के दिव्यांगजनों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने तथा खेल कौशल को चिह्नित करने हेतु मंच प्रदान करने के by उद्देश्य से पारा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। ये सभी खिलाड़ी 24 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।