A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

मिशन शक्ति 5.0 : जीडी इंटर कॉलेज महुआ में जागरूकता का संदेश ।

मिशन शक्ति 5.0 : जीडी इंटर कॉलेज महुआ में जागरूकता का संदेश ।

गिरजा शंकर अवस्थी ब्यूरो बांदा

“नारी सशक्त होगी तो समाज सशक्त होगा” – इसी उद्देश्य को लेकर जीडी इंटर कॉलेज महुआ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी खुरहंड यज्ञ नारायण भार्गव अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अगुवाई की।

कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के तरीके, साइबर अपराध से बचाव और किसी भी संकट की घड़ी में तुरंत पुलिस से संपर्क करने के उपाय बताए।

विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि भयमुक्त होकर समाज में अपनी भूमिका निभाना ही सशक्तिकरण की असली पहचान है।

इस मौके पर बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर बताए गए –

महिला हेल्पलाइन – 1090

आपातकालीन नंबर – 112

महिला सहायता नंबर – 181

बाल संरक्षण हेल्पलाइन – 1098

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन – 1076

विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने पुलिस टीम की इस पहल का स्वागत किया और इसे आत्मविश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।

Back to top button
error: Content is protected !!