जयपुरराजस्थान

मिलावट पर वार – स्वच्छता से समझौता नहीं

1320 किलो बेसन व नमकीन सीज, 100 किलो नष्ट

जयपुर प्रथम। शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभ मंगला के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में बेनाड रोड स्थित ग्रीन पार्क क्षेत्र में संचालित मेसर्स राधे कृष्णा लघु उद्योग (नमकीन निर्माण इकाई) पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई निरीक्षण के दौरान इकाई में अत्यंत अस्वच्छ एवं अनहाइजेनिक परिस्थितियाँ पाई गईं फर्श टूटा व दीवारें गंदी,उत्पादन क्षेत्र बिना कवर, कीट-पतंगों व पक्षियों के प्रवेश की संभावना,खाद्य हैंडलर्स का मेडिकल परीक्षण उपलब्ध नहीं,पानी की जांच रिपोर्ट भी नहीं प्रस्तुत,टीम ने मौके पर बिना निर्माण तिथि का 1320 किलोग्राम बेसन, मटर नमकीन एवं चावल पाउडर सीज किया। फर्श पर गंदगी में रखे लगभग 100 किलोग्राम नमकीन को नष्ट कराया गया सामग्री के एक-एक नमूने FSS अधिनियम के तहत जांच हेतु लिए गए गंभीर अनियमितताओं पर विभाग ने इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर उत्पादन कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करवाया। निर्धारित समय में सुधार नहीं करने पर खाद्य अनुज्ञा निलंबित करने की चेतावनी दी गई है। नमूनों की जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा एवं नरेश कुमार चेजारा शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!