

<span;>उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षक हितों के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिले के शिक्षकों को चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान का लाभसमय पर दिलाने की मांग की गई। शिक्षक हितों के लिए पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली की रूपरेखा तैयार की गई.
बीएसए कार्यालय पर आयोजित संघ की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि शिक्षक हितों की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा। किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले के शिक्षकों से टीईटी परीक्षा के विरोध में 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षकों को चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ समय पर दिलाने की मांग की गई। मिड-डे मील की कन्वर्जन कास्ट की धनराशि विद्यालय को उपलब्ध कराने, जीपीएफ की लेखा पर्ची उपलब्ध कराने, समायोजन में एकल विद्यालयों के शिक्षकों को स्वेच्छा से वापस करने, दिव्यांग शिक्षकों को दिव्यांग भत्ता उपलब्ध कराने, विद्यालय में निरीक्षण सहयोगात्मक करने सहित सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को लेकर दिल्ली में प्रस्तावित रैली ऐतिहासिक होगी। प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा व महामंत्री ठाकुर संजय सिंह के आह्वान पर जिले में प्रदेश के शिक्षक रैली की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने शिक्षकों से एकजुट होकर प्रयास करने को कहा। जिला मंत्री प्रशांत सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष चौधरी कर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष असीम कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद, संगठन मंत्री विपिन कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, मुनैश सिंह, नवनीत कुमार चौहान, नितिन चौहान, गर्वित चौधरी, कुलदीप चौधरी, अमरदीप सिंह, गुलशन सिंह, मंत्री धर्म सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमित चौहान, तहसील प्रभारी मनोज राठी आदि ने विचार रखें। बैठक के उपरांत जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कसाना से मिला तथा उन्हें एक मांग पत्र सौंप कर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की।











