
जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से रणजीत अष्टमी महोत्सव का हुआ प्रारंभ
—-
कलेक्टर श्री वर्मा ने ध्वज पूजन कर किया महोत्सव का शुभारंभ
इंदौर, 09 दिसम्बर 2025
इन्दौर में आज से चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ। महोत्सव का शुभारंभ कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने ध्वजा पूजन के साथ किया। उन्होंने मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया। इस कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। ध्वज पूजन के साथ ही रणजीत अष्टमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है, जो अगले चार दिनों तक चलेगा।
इन्दौर रणजीत अष्टमी महोत्सव इन्दौर का एक प्रमुख उत्सव है। इसमें बड़ी संख्या में श्रृदालु पूर्ण आस्था, श्रद्धा और अपार उत्साह के साथ शामिल होते हैं। समारोह के दौरान अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ देश के नामी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। आगामी 12 दिसम्बर को विशाल प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि रणजीत अष्टमी महोत्सव इन्दौर की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी विरासत से जोड़ने का प्रयास करते हैं। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। ऐतिहासिक रणजीत हनुमान मंदिर से 12 दिसम्बर को विशाल और भव्य प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। इस प्रभात फेरी में भगवान रणजीत स्वर्ण रथ में सवार होकर शहर का भ्रमण करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने आज प्रभात फेरी मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने प्रभात फेरी मार्ग पर मंच लगाने वालों से अपील की है कि वे छोटे मंच लगाये, जिससे ट्रैफिक में परेशानी ना हो और प्रभात फेरी निकालने में और भक्तजनों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।







