
धान लेने जा रहे टैक्टर में लगी आग
ब्लॉक मालखरौदा अंतर्गत आनेवाले ग्राम अमनदुला धान लेने जा रहे ट्रेक्टर में लगी भीषण आग जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालू नहीं हो रहा था तो सेल्फ से साट करते समय चिंगारी पैरा पे गिरा और ट्रैक्टर आग की लपटो में घिरा जिसमें आसपास रहे किसानो ने आग बुझाने का कोशिश क्या गया लेकिन नाकाम रहे ट्रेक्टर ग्राम आमंदुला निवासी शिव गौटिया जी का है
टैक्टर में लगी आग











