
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्टर राजबहादुर सिंह सड़क दुर्घटना में मृत हुए चारों जवानों के शव देर रात पहुंचे अपने-अपने पैतृक गांव में l दिवंगत सैनिक अनिल कौरव का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 11:00 बजे उनके गृह गांव गोहद के टेंटोन पहुंचा l एंबुलेंस में जवान बेटे के शव को देख पिता राम अवतार बेसुध हो गए l इस बीच जवान की पत्नी जूली पति के शव को देखकर दहाड़ मार कर रोते हुए पति के सीने से लिपट गई l जवान सैनिक की सड़क हादसे में मौत के बाद गांव में मातम पसर गया l पुलिस अधिकारी और जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सैनिक सम्मान के साथ अपने साथी को अंतिम विदाई दी l इसके बाद 13 साल के आदित्य कौरव ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी l 






