A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

हरिद्वार :दक्ष रोड मधवानंद आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा और श्री राम कथा का हुआ भव्य और दिव्य रूप में आयोजन

सूरत:श्री भेरूमल चावड़ा जी, श्री मुकेश भाई चावड़ा जी, श्री राहुल भाई चावड़ा जी ने कराया इस उत्सव का आयोजन

 ममता चौहान जिला संवाददाता हरिद्वार

 

हरिद्वार :दक्ष रोड जगजीतपुर कनखल मधवानंद आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा और श्री राम कथा का भव्य रूप में आयोजन किया जा रहा है।  11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक इस कथा का भव्य और दिव्य रूप में आयोजन चल रहा है। व्यास पीठ पर आसीन श्री महेश कृष्ण उपाध्याय ठाकुर जी जो की वृंदावन धाम से आए हुए हैं के मुखारविंद से सभी भक्तजन कथा का श्रवण बड़े ही भक्ति भाव से कर रहे हैं। इस कथा का आयोजन श्री भेरू मल जी चावड़ा, श्री मुकेश भाई चावड़ा ,श्री राहुल भाई चावड़ा जी मिलकर कर रहे हैं। यह दोनों कथा एक साथ हो रही है श्रीमद् भागवत कथा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक है और श्री राम कथा का जो समय है वह रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 11:00 तक है ।आप समझ सकते हैं की भक्त प्रातः ठाकुर जी की लीलाओं का श्रवण करते हैं श्रीमद् भागवत कथा में और रात्रि में श्री राम कथा में राम जी की महिमा का वर्णन सुनते हैं ।इस कथा के माध्यम से व्यास जी ने सभी भक्तों को यह संदेश दिया है कि  मानव जीवन पाना बहुत ही दुर्लभ है ।अतः इस जीवन में हमेशा परोपकार और सनातन धर्म के प्रति कार्य करते रहना चाहिए क्योंकि कर्म ही मनुष्य जीवन को सार्थक बनाते हैं तथा जीवन में अच्छे कर्मों का और सत्य के पद पर चलने का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है

Back to top button
error: Content is protected !!