A2Z सभी खबर सभी जिले की

गौ-तस्करी गैंग पर हाटा पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही

पुलिस द्वारा गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही

गौ-तस्करी गैंग पर हाटा पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही 

हाटा कुशीनगर ,थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.12.2025 को उत्तर प्रदेश से बिहार व अन्य जगहो पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों 1.इब्राहिम अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी साकिन गडहिया मोहन थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, 2. मुन्ना कुमार गुप्ता पुत्र रामप्रवेश गुप्ता साकिन उसहरि थाना बरियारपुर जनपद देवरिया, 3. विशाल प्रसाद पुत्र अनिल प्रसाद साकिन महुआ पाटनधार थाना बरियारपुर जनपद देवरिया के विरुद्ध थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने व अपने परिवार एवं सगे संबंधियों/ गैंग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश व अन्य जगहो से पशुओं (गाय, बैल, साड़ व बछड़ो) की गौ–तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है। 19.08.2024 को दो पिकप संख्या UP52AT2817 व UP52T7434 में गोवशी पशुओं को लादकर वध हेतु ले जाते समय थाना हाजा की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्तगणो के कब्जे से दो पिकप संख्या UP52AT2817 व UP52T7434 में कुल 04 राशि गोवंशीय पशु जिन्दा की बरामद किया गया था फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 645/2024 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है। गैंग लीडर 1.इब्राहिम अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी उपरोक्त नें अपने अन्य सदस्यों के साथ मिल कर गौ–तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है। यह गिरोह संगठित होकर अपने व अपने अन्य साथियो के लिए आर्थिक /भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश से गौ-तस्करी का कार्य करता है एवं अवैध सम्पत्ति अर्जित कर लिये जिनके विरूद्ध आज थाना स्थानीय पर 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

Back to top button
error: Content is protected !!