A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

बगरैन के बिजली घर पर ओटीएस कैम्प का हुआ आयोजन,69 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण दस लाख पचास हजार वसूले 

 

बगरैन के बिजली घर पर ओटीएस कैम्प का हुआ आयोजन,69 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण दस लाख पचास हजार वसूले

 

 

बगरैन :- कस्बा बगरैन के बिजली घर पर विधुत विभाग द्वारा ओटीएस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों द्वारा कुल 69 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया। जबकि 40 उपभोक्ताओं के द्वारा मौके पर ही पूर्ण भुगतान कर योजना का लाभ उठाया।कैंप प्रभारी ने मौके पर ही इन भुगतानों को स्वीकृति किया। कैंप का मुख्य उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को विधुत विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी।इसका उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को विभाग की नीतियों और लाभों से, अवगत कराना था।

टीजी -टू हितेंद्र कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत किसानों को बिजली बिल जमा करने पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा, तथा इसके अतिरिक्त मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह योजना केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू है, जिनके कनेक्शन दो किलो वाट तक के है। बकाया राशि को उपभोक्ता आसान किस्तों में भी जमा कर सकते हैं। हितेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि विधुत चोरी के सभी प्रकरणों में राजस्व निर्धारण पर पचास प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। यह कदम उपभोक्ताओं को लंबित मामलों का निपटारा करने और नियमित होने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस कैंप के माध्यम से लगभग

दस लाख पचास हजार रुपए धनराशि वसूली गई। कैंप दौरान टीजी टू हितेंद्र सिंह, मुकेश मौर्य, लाइनमैन पंकज, वीरपाल,बालक राम, अतुल,पवन, हुकुम सिंह, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!