
!! प्रेस नोट !!
जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की वार्षिक उपलब्धि –
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range
शरीर संबंधी अपराध –
1. हत्या – हत्या के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 मे प्रकरण 16 दर्ज किये गये थें, वर्ष 2025 में 13 प्रकरण दर्ज हुए हैं जिसमें 19 प्रतिशत की कमी आई है।
2. हत्या का प्रयास – हत्या के प्रयास के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 12 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 4 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 33 प्रतिशत की कमी आई है।
3. आपराधिक मानव वध – आपराधिक मानव वध प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 4 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 2 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है।
संपत्ति संबंधी अपराध –
1. नकबजनी – नकबजनी के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 65 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 46 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 30 प्रतिशत की कमी आई है।
2. चोरी – चोरी के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 109 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 74 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 33 प्रतिशत की कमी आई है।
महिलाओं से संबंधित अपराध –
1. बलात्कार – बलात्कार के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 22 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 18 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 19 प्रतिशत की कमी आई है।
2. शीलभंग – शीलभंग के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 27 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 24 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 22 प्रतिशत की कमी आई है।
3. पति एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ना – पति एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ना के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 17 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 9 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 47 प्रतिशत की कमी आई है।
बच्चों से संबंधित अपराध –
1. बलात्कार – बलात्कार के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 37 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 27 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 28 प्रतिशत की कमी आई है।
2. शीलभंग – शीलभंग के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 9 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 4 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 54 प्रतिशत की कमी आई है।
3. अपहरण/व्यपहरण – अपहरण/व्यपहरण के प्रकरण में पिछले वर्ष 2024 में प्रकरण 70 दर्ज किये गये थें वर्ष 2025 में 61 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 13 प्रतिशत की कमी आई है।
अपराध निराकरण – वर्ष 2025 में कुल 2464 पंजीबध्द किये गये है जिसमें से 94.46 प्रतिशत प्रकरणों का निराकण किया गया है। शेष प्रकरणों के निराकरण हेतु थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला बदर – जिला में 03 आदतन अपराधी एवं बदमाश किस्म के व्यक्ति को किया गया जिला बदर।
आबकारी के प्रकरण – वर्ष 2025 में कुल 908 प्रकरण में 9884 लीटर शराब जप्त किया गया है तथा आबकारी के मामलों में जप्त वाहनों में से 95 वाहनों को राजसात कराया गया है।
मादक पदार्थ – वर्ष 2025 में कुल 32 प्रकरण में 884 किलोग्राम मादक पदार्थ जप्त किये गये है तथा 100 प्रकरणों में 3496 किलोग्राम मादक पदार्थ का जिला स्तरीय समिति के द्वारा नष्टीकरण किया गया है।
संगठित अपराध के तहत कार्यवाही – वर्ष 2025 में नवीन कानून के तहत गिरोह बनाकर अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द कुल 08 संगठित अपराध के तहत् कार्यवाही किया गया है।
मर्ग – वर्ष 2025 में कुल 543 पंजीबध्द किये गये है जिसमें से 81 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है। शेष प्रकरणों के निराकरण हेतु थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
गुम इंसान – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा वर्ष 2025 में कुल 467 गुम इंसानों (बालक 05, बालिका 83, पुरूष 107, महिला 272) को राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों से ढूंढकर उनके परिजनों को सौपा किया गया है।
अधोसंरचना – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के थाना केड़ार, चैकी कनकबीरा नवीन भवन तथा पुलिस लाईन भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त थाना कोसीर एवं चैकी बेलादुला नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
सार-बिला दृष्टि – जिले में घटित अपराधों के रोकथाम एवं सतत् निगरानी हेतु सार-बिला दृष्टि अभियान के तहत् सारंगढ़ में 30 सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया है, तथा पूर्व में जनसहयोग से 362 कैमरें जिले में विभिन्न थाना/चैकी क्षेत्रों में लगवाएं गए है।










