महराजगंज। जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कक्षा 10 व 12 हेतु समय-सारणी जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा दिनांक 10 जनवरी 2026 से लेकर 21 जनवरी 2026 तक सम्पन्न कराई जाएगी। आपको बता दें कि इस बार बोर्ड द्वारा भेजे गये अतिरिक्त प्रश्न पत्र द्वारा यह परीक्षा कराई जाएगी जिसमें यह परीक्षा प्रथम पाली 9:00 से शुरू होकर 12:15 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 1:00 बजे से 4:15 तक सम्पन्न होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को विशेष सावधानी बरतने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं एवं यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार कि लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए यह प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही या शिथिलता पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।