
कटनी,रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
रीठी जनपद पंचायत के नव निर्मित स्टेडियम में चल रहे श्रद्धांजलि कप का सात जनवरी बुधवार को फाइनल मुकाबले के बाद भव्य समापन होगा। गौरतलब है कि रीठी स्टेडियम में स्वर्गीय विवेक जैन बिक्की भैया व सागर ध्रुव की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन चल रहा था, जिसमें क्षेत्र की बड़ी-बड़ी टीमों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया और लगातार जीत दर्ज करते हुए क्षेत्र की दो धुरंधर टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंच गई। टूर्नामेंट संयोजक सद्दाम खान, अरिहंत जैन ने बताया कि आरसीसी रीठी और एसके स्पोर्ट्स बहोरीबंद के बीच बुधवार को रीठी के स्टेडियम में दोपहर बारह बजे से फाइनल महामुकाबले खेले जाएंगे। खेल प्रेमियों द्वारा क्षेत्र की दो बड़ी टीमें आमने-सामने होने के कारण मैच में महामुकाबले होने के कयाश लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों को आयोजन समिति द्वारा ट्राफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। स्टेडियम में खेल से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सलमान बाबा, नैयर कुरैशी, मोनू मरकाम, मोंटी खान, एहसान, राजा शुक्ला, सलीम कबाड़ी, कादर खान, सद्दाम खान, हर्ष कंदेले, राशु कंदेले, आदीश जैन, राजा कंदेले, शान अख्तर, समीर खान सहित अन्य जनों ने खेल प्रेमियों से आयोजन को सफल बनाने अपील की है।










