
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * थाना रहली क्षेत्र अंतर्गत गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक दुग्ध वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन चालक/घायल आर्यन अहिरवार पिता काशीराम वाहन के केबिन में बुरी तरह फँस गया और स्वयं बाहर निकलने में असमर्थ था। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से इवेंट आईडी 62010220970 एवं 26010220971 के माध्यम से प्राप्त होते ही पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना समय गंवाए रहली क्षेत्र में उपलब्ध दो एफआरवी वाहन (FRV-24 एवं FRV-25) को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। सूचना मिलते ही एफ आर व्ही -24 एवं 25 बहुत कम समय में मौके पर पहुँचीं। एफआरवी में तैनात स्टाफ एवं पायलटों ने अत्यंत सूझबूझ, साहस एवं मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्थानीय नागरिकों के सहयोग से वाहन में फँसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। तत्पश्चात घायल को बिना किसी देरी के सीएचसी रहली पहुँचाया गया, जहाँ उसका तत्काल उपचार प्रारंभ कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार यदि कुछ समय और विलंब होता तो चालक की जान को गंभीर खतरा हो सकता था कंट्रोल रूम सागर की तत्परता, एफआरवी वाहनों की त्वरित मूवमेंट, स्टाफ की सजगता एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल पहुँचाया जा सका, जिससे एक अनमोल जीवन को बचाया जा सका। घटनास्थल पर तैनात एफआरवी स्टाफ विवरण* एफ आर व्ही-24,आरक्षक 1254 आकाशदीप,पायलट सुदामाएफ आर व्ही 25,आरक्षक 1444 शिवम पटेरिया,पायलट जितेंद्र तिवारी रहे,यह घटना डायल 112 सेवा की तत्परता, त्वरित प्रतिक्रिया एवं मानवीय पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है।



