A2Z सभी खबर सभी जिले की

ट्रैक्टर चोरों से मुठभेड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

 

झांसी जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ में दो ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गरौठा ने आज बताया कि थाना क्षेत्र के निमगहना गांव में 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात में एक ट्रैक्टर चोरी किया गया ,था जिसके संबंध में गांव के निवासी विजय द्वारा चोरी का एक मुकदमा थाना गरौठा में पंजीकृत कराया गया था ।

चोरी हुए ट्रैक्टर और मामले के खुलासे के लिए एसएसपी झांसी द्वारा थाना गरौठा सहित तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम में तब से लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी और इसी क्रम में 12 और 13 जनवरी की दरमियानी रात में जब पुलिस चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद नेपान से मोती कटरा जाने वाले सड़क के नाले के पास आकर नाकाबंदी की गई।

कुछ समय बाद मार्ग से ट्रैक्टर गुजरा और जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो उन्होंने ट्रैक्टर नाले में कुदा दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में प्रदीप राजपूत निवासी करमेर थाना आटा, जिला जालौन के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि उसके साथी कृष्ण कुमार निवासी ग्राम निमगहना थाना गरौठा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल प्रदीप को तत्काल उपचार हेतु पुलिस कर्मियों के माध्यम से अस्पताल भेजा जा चुका है ।

इनके पास से मौके पर चोरी का ट्रैक्टर और असलाह बरामद हुआ है जिसके संबंध में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!