A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बघमंदवा गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुआल का भूसा बनाते समय कुट्टी मशीन में एक युवक का हाथ फंस गया। हादसे में 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व ग्रामीण उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जाताजुआ गांव के पास बघमंदवा निवासी संदीप कुमार पुत्र मुंद्रिका प्रसाद पुआल कुट्टी करने वाली मशीन में पुआल डाल रहा था। इसी दौरान असावधानीवश उसका हाथ अचानक मशीन में फंस गया। मशीन की चपेट में आने से उसके हाथ में गंभीर चोटें आईं और काफी खून बहने लगा।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मशीन बंद कर युवक को बाहर निकाला और बिना देरी किए उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने इस तरह की मशीनों के संचालन के दौरान सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।

Back to top button
error: Content is protected !!