दरभंगाबिहार

दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ दरभंगा का मकर संक्रांति महोत्सव

दरभंगा में मकर संक्रांति महोत्सव 2026 का भव्य आयोजन, दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला और पतंगबाजी के साथ उत्सवपूर्ण माहौल।

दरभंगा, 14 जनवरी 2026।
कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव–2026 का भव्य शुभारंभ दरभंगा स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नजारत उप समाहर्ता श्री पवन कुमार, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री प्रदीप कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री चंदन कुमार एवं जिला खेल संघ के सचिव श्री जितेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति पर्व के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पारंपरिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भारतीय लोकसंस्कृति, आपसी सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोक कला और परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के उपरांत पदाधिकारियों ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति महोत्सव का आनंद लिया। पतंगबाजी के माध्यम से लोक परंपराओं का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रेक्षागृह परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, लोक कला और पारंपरिक आयोजनों के माध्यम से मकर संक्रांति के महत्व को रेखांकित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे, गणमान्य नागरिक, कला प्रेमी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!