
बिहार मुंगेर तिलक मैदान स्थित कांग्रेस जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस मुंगेर जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रियव्रत गोस्वामी की अध्यक्षता में संगठन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रभारी सम्राट केसरी जैना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे बैठक में उन्होंने सदस्यों के साथ संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा किया और कहा कि युवा कांग्रेस की सारी कमिटी को भंग कर दिया गया है और नए सिरे से युवा कांग्रेस की कमिटी का गठन कर दिया जाएगा। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रभारी सम्राट केसरी जेना के अलावा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शशांक रंजन, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेश राज, मंटू कुमार यादव, रवि कुमार, मोहम्मद अरमान, जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता प्रणव कुमार सहित युवा कांग्रेस के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे।







