


सागर।वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नरयावली विधानसभा क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के अपने संकल्प को दोहराते हुए क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने ग्राम लोटना और बेरखेड़ी गोपाल (फतेहपुरा) में 673.10 लाख रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। यह आयोजन केवल ईंट-पत्थर के निर्माण का प्रतीक नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता के प्रति सेवा और समर्पण का एक नया अध्याय साबित हुआ। ग्राम लोटना और बेरखेड़ी गोपाल में उत्सव जैसा माहौल रहा। ढोल-धमाकों और पुष्पवर्षा के बीच ग्रामीणों ने अपने जनप्रिय विधायक का स्वागत किया। लोटना में जहाँ 51.35 लाख के कार्यों की आधारशिला रखी गई, वहीं बेरखेड़ी गोपाल में 621.75 लाख की भारी भरकम राशि के कार्यों का श्रीगणेश हुआ।आयोजित प्रथम समारोह में ग्राम लोटना को 51.35 लाख की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। इसमें 20 लाख की लागत से कवर्ड नाली, 20 लाख की सीसी रोड एवं शांतिधाम चबूतरा निर्माण जैसे कार्यों का भूमिपूजन किया गया। साथ ही, सामुदायिक भवन और बाउंड्रीवॉल जैसे नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। ये कार्य न केवल गांव की स्वच्छता को सुधारेंगे बल्कि सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा भी प्रदान करेंगे। बेरखेड़ी गोपाल (फतेहपुरा) में आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। यहाँ 6.21 करोड़ से अधिक के कार्यों की झड़ी लगा दी गई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बेरखेड़ी गोपाल से फतेहपुरा मार्ग (लागत 553.25 लाख) का निर्माण है, जिसे क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए ‘लाइफलाइन’ और विकास का ‘मील का पत्थर’ माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंगल भवन, पुलिया और आंगनबाड़ी केंद्र जैसे कार्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों को नया बल मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंजी. प्रदीप लारिया भावुक नजर आए। उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को छूते हुए कहा, “मेरा लक्ष्य केवल सड़कें बनाना नहीं, बल्कि हर ग्रामीण के जीवन को सुगम बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और मुख्यमंत्री के जन-कल्याणकारी विजन को हम नरयावली की धरती पर उतार रहे हैं। ये नाली, सड़क और भवन आपके अपने हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारेंगे। आगे कहा कि बेरखेड़ी गोपाल से फतेहपुरा तक का मार्ग क्षेत्र के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे किसानों और विद्यार्थियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। एक ही दिन में सवा छह करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात मिलना यह दर्शाता है कि नरयावली विधानसभा में विकास की गति अब रुकने वाली नहीं है।इन कार्यक्रमों में भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और जनता का जुड़ाव साफ नजर आया। समारोह में मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, चैन सिंह, मंडल अध्यक्ष सोहन लोधी, कृष्ण मुरारी यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।










