
गणतंत्र दिवस पर दुदही में तिरंगे की शान, संविधान के सम्मान के साथ हुआ भव्य और भावनात्मक आयोजन
कुशीनगर (दुदही ) देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत दुदही में देशभक्ति, एकता और संविधान के सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रप्रेम के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शायद खातून ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जैसे ही तिरंगा आसमान की ओर लहराया, राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा परिसर देशभक्ति से सराबोर हो गया।
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह ने तिरंगे को सलामी दी और भारत के संविधान, लोकतंत्र तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रवि पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ समाजसेवी इमरान आलम, विजय वर्मा, सभासद राजन ब्याहुत, राजन जायसवाल सहित नगर पंचायत के अन्य सभासद, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान के मूल्यों—न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से पालन करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह भावनात्मक और प्रेरणादायी बना रहा। तिरंगे के नीचे खड़े होकर लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में सौहार्द, भाईचारा और देशप्रेम को हमेशा बनाए रखेंगे। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि जब तिरंगे के नीचे दिल एकजुट होते हैं, तो भारत और अधिक सशक्त बनता है।
तिरंगे के नीचे दुदही ने कहा— भारत सिर्फ देश नहीं, एहसास है। 🇮🇳









