
लालगंज रायबरेली-रायबरेली जिलें में विगत दिनों भारी ठंड व शीतलहर पर करारा प्रहार गणतंत्र दिवस पर सूर्य की प्रखर किरणों ने कड़ी धूप खिलाकर आमजन को ठंड व सर्दी से काफी राहत दी है। धूप पाकर आमजन अपने अपने दैनिक कार्यों को करने में मशगूल हो गए हैं पर किसानों में रवी फसल के लिए विशेष रूप से गेहूं की फसल के लिए मायूसी छा गई है। कड़ी धूप निकलने से गेहूं की फसल पर इसका नकारात्मक असर पड़ना स्वाभाविक है। गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए बारिश व कोहरा का होना आवश्यक होता है पर एक भी बारिश न होने से किसानों को नहरों, ट्यूबवेल आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार


