दरभंगाबिहार

द्रोण एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

द्रोण एकेडमी पिण्डारूच में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

दरभंगा जिला के केवटी प्रखण्ड अंतर्गत पिण्डारूच में संचालित सामाजिक संस्था मेधा कुञ्ज के तत्वावधान में संचालित विद्यालय द्रोण एकेडमी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे रंगों की सजावट और देशभक्ति से ओत-प्रोत संदेशों से सुसज्जित किया गया था, जिससे प्रवेश करते ही राष्ट्रप्रेम की अनुभूति हो रही थी।

झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

समारोह का शुभारंभ प्रातः स्थानीय समाजसेवी नवजीत चौधरी एवं विद्यालय के निदेशक ज्ञानेश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन के साथ किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे अनुशासन के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर-लहरियां गूंजीं, पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से भर उठा। उपस्थित सभी लोगों ने सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान में सहभागिता निभाई।

देशभक्ति नारों और गीतों से गूंजा परिसर

राष्ट्रगान के बाद विद्यालय के बच्चों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण को और भी ऊर्जावान बना दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन समारोह का विशेष आकर्षण रहा। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति पर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। गीतों के माध्यम से बच्चों ने देश की एकता, अखंडता और बलिदान की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

गणमान्य लोगों की रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था मेधा कुञ्ज के सभी सदस्य, विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में अभिभावकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।

शिक्षा के साथ संस्कार देने पर जोर

विद्यालय के निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि द्रोण एकेडमी का उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों में संवैधानिक मूल्यों, नैतिकता और राष्ट्रप्रेम का विकास करना भी है। वहीं समाजसेवी नवजीत चौधरी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है।

पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन

समारोह के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण अभिभावक आलोकनाथ महाराज, धर्मेंद्र यादव, राम बहादुर, अमित ठाकुर एवं सतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा किया गया। बच्चों को पुरस्कार प्राप्त करते देख उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था।

कार्यक्रम के दौरान कृष्णदेव आजाद ने मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाई और पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का विधिवत समापन किया गया।

कुल मिलाकर द्रोण एकेडमी में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन रहा, बल्कि बच्चों, अभिभावकों और समाज के बीच राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना को मजबूत करने वाला एक प्रेरणादायी कार्यक्रम सिद्ध हुआ।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!