

सत्तौ लाला फूड कोर्ट में आग लगने की सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय*
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर मदद का दिलाया भरोसा*
मुश्किल की हर घड़ी में प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है योगेंद्र उपाध्याय*
आगरा। सत्तौ लाला फूड कोर्ट शाहगंज कोठी मीना बाजार के सामने रविवार को आग लगने की वजह से हुए नुकसान की सूचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान के बारे में फूड कोर्ट के स्वामी दिलीप खंडेलवाल से जानकारी ली और पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ है। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने नुकसान के बारे में जानकारी ली और कहा इस तरह की घटनाएं प्राकृतिक आपदा के रूप में है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई है । उन्होंने कहा अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। अगर दुकान का इंश्योरेंस है तो बीमा कंपनी की ओर से क्षतिपूर्ति कराई जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि संकट की हर घड़ी में प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हम शासन से जानकारी लेंगे अगर सरकार की ओर से इस तरह की आपदा पर कोई मदद हो सकती है तो जरूर प्रयास करेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ सुनील करमचंदानी, गौरव सारस्वत मौजूद रहे।




