
गणतंत्र दिवस पर खलारी में प्रखंड-अंचल मैत्री क्रिकेट मुकाबला।।
रिपोर्टर/राशीद अंसारी
खलारी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान, गुलजारबाग, खलारी में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच 12-12 ओवरों का मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का आयोजन प्रखंड प्रशासन की ओर से किया गया।
टॉस जीतकर प्रखंड टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंचल की टीम ने 10.2 ओवर में 71 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा तिर्की ने 13 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। प्रखंड टीम की ओर से लालमोहन राम एवं सुधीर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रखंड टीम निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी। प्रखंड टीम की ओर से लालमोहन राम ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 24 रन बनाए। अंचल टीम की ओर से पच्चू मुंडा एवं रोहित कुमार ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।
इस प्रकार अंचल की टीम ने 9 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अंपायर की भूमिका रवि रंजन कुमार एवं असित कुमार सहदेव ने निभाई।
रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच जबकि लालमोहन राम को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।








