A2Z सभी खबर सभी जिले की

सत्य के कदम नही रोक सका भ्रष्टाचार,नारी शक्ति की ललकार,संगम चौधरी प्रधान कठूमर

अलवर जिले की कठूमर विधानसभा क्षेत्र में कठूमर प्रधान संगम चौधरी ने अलवर जिला परिषद पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई है आपको बता दें कठूमर प्रधान ने कारण बताते हुए कहा कि मुझे कुछ राजनीतिक क्षेत्र में ईर्ष्या के चलते एवम मेरी जान लोकप्रियता को देख कर मुझे अपने पद से निलंबित कराया गया जिसमें सत्य को दबाने को दबाने के एड़ी से चोटी तक का जोर मेरे राजनीति विरोधियों द्वारा लगाने के उपरांत भी सत्य को नहीं रोक पाए क्योंकि झूठ के द्वारा सत्य को कुछ समय के लिए धूमिल तो किया जा सकता है परंतु मिटाया नहीं जा सकता , यही हुआ कठुमर प्रधान संगम विश्वेंद्र चौधरी सत्य पथ पर चलते चलते भ्रष्टचार की झूठी बुनियाद को धराशाही कर दिया प्रधान संगम चौधरी पर लगाए गए आरोप निराधार साबित हुए उसको कुछ महीने पूर्व अपने पद पर सम्मान सहित वहाल कर दिया गया परंतु कलियुगी कालनेमियो को सत्य की विजय अच्छी नहीं लगी और प्रधान पद पर पुनः आसीन होते देख कागजी कार्यवाही में बार बार कुछ ना कुछ खामियां निकालकर और बहानेबाजी
बनाते हुए अभी तक कठूमर विधानसभा प्रधान संगम चौधरी
को पदभार संभालने नही दिया जा रहा है जिससे अक्रोसित होकर कठूमर प्रधान द्वारा अलवर जिला परिषद पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर नारी शक्ति के अपमान और भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध सत्यमेव जयते का शंखनाद कर दिया है एक सत्य पथ पर अग्रसर नारी शक्ति की ललकार को अब कौन चुनौती देता है
इस अनिश्चितकालीन धरने का ध्येय जन साधारण के हितार्थ समर्पित एक ऐसा संघर्ष है जो मनुष्य मात्र के अधिकारों की रक्षा के लिए बहुत ही परम आवश्यक है ताकि आने वाले भविष्य में भ्रष्टाचारी और तानाशाही करने वाले उन मनुष्य के भेष में छुपे कालनेमी रूपी लोगो की षडयंत्र को पहचान कर का और रोकथाम की वेक्सीन लगाई जा सके इस संघर्ष शील कार्य की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह ने कहा कि जनता जनार्दन को इस मामले मे अधिक से अधिक लोगों को अपना समयदान देकर साथ दे और सत्य को झूठ के आगे कभी ना झुकने दे कठूमर प्रधान संगमचौधरी ने अपने क्षेत्र वासियों एवम सभी जनता जनार्दन को इस कार्य में सफलता दिलाने के सहयोग की आशा व्यक्त की है इस धरना प्रदर्शन पर खराब मौसम और कड़कड़ाती ठंड में सभी समर्थको के साथ ये धरना प्रदर्शन अडिग रहने की बात कही गई है

Back to top button
error: Content is protected !!