
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार (सीधी) जिले के चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम पचोखर के गौतम परिवार के सम्मानित सदस्य एवं जिला अधिवक्ता संघ सीधी के सचिव श्री रवींद्र गौतम को मां बहन की गाली देने वाले व्यक्ति का अजय अर्जुन सिंह ” राहुल ” द्वारा वास्तविकता जानते हुए भी जातीय परिवारवाद के चलते जिस प्रकार से संरक्षण दिया गया है वह अधिवक्ताओं के साथ-साथ चुरहट और सीधी के जनता का सार्वजनिक अपमान है जिसके चलते जिला अधिवक्ता संघ सीधी के कई निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा अजय अर्जुन सिंह ” राहुल ” के हाथों शपथ लेने से सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ बहिष्कार किया गया है चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम पचोखर के गौतम परिवार के सम्मानित सदस्य एवं जिला अधिवक्ता संघ सीधी के सचिव श्री रवींद्र गौतम को मां बहन की गाली देने वाले व्यक्ति का अजय अर्जुन सिंह ” राहुल ” द्वारा वास्तविकता जानते हुए भी जातीय परिवारवाद के चलते जिस प्रकार से संरक्षण दिया गया है वह अधिवक्ताओं के साथ-साथ चुरहट और सीधी के जनता का सार्वजनिक अपमान है जिसके चलते जिला अधिवक्ता संघ सीधी के कई निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा अजय अर्जुन सिंह ” राहुल ” के हाथों शपथ लेने से सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ बहिष्कार किया गया हैइसके अतिरिक्त जिला अधिवक्ता संघ सीधी के सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए हस्ताक्षरित्र ज्ञापन के बावजूद जो परिदृश्य देखने को मिला है वह आने वाले समय में अधिवक्ताओं के लिए न केवल घातक है बल्कि संवैधानिक व्यवस्था के एकदम विपरीत है ।
अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त सम्मानित अधिवक्तागण , अजय अर्जुन सिंह ” राहुल ” के हाथों शपथ लेने का बहिष्कार करने वाले सभी सम्मानित निर्वाचित पदाधिकारीगण सहित सीधी जिले के समस्त सम्मानित मीडिया पत्रकार बंधु जिन्होंने न्याय की इस लड़ाई में हर पल अपना सहयोग प्रदान किया ऐसे आप सभी स्वजनों का हम सभी की ओर से सह्रदय धन्यवाद l
आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप सभी का त्याग अधूरा नहीं जाएगा फिलहाल आप सभी को यकीन दिलाने के लिए अभी बस इतना कहना चाहूंगा कि कई बार ऐसा होता है जब इंसान के हाथ से न्याय होना या करना छूट जाता है तब ऊपर वाले का न्याय देखने और सुनने को मिलता है इतना ही नहीं ऊपर वाला जब न्याय करता है तो किसी को कुछ कहने या बोलने तक का भी वक्त नहीं मिलता है इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी का फिर से हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏





