A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

जेएमएम नेता पर तीन लोगों को पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप, पुलिस जाँच में जुटी

धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक जेएमएम नेता की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां मामूली विवाद के बाद दबंग जेएमएम नेता मदन राम पर तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगा है।

यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक डिगवाडीह स्थित पान की दुकान को लेकर हुए विवाद में मदन राम ने अपने ही चचेरे भाई उत्सव राम, विवेक राम और विनायक गुप्ता पर गुमटी में रखे पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उत्सव राम की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मदन राम और उत्सव राम के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इससे पहले भी कई बार जानलेवा हमले की कोशिश की जा चुकी है।

बुधवार को जोरापोखर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर तीनों घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। वहीं, पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Byte:- रूपेश राम — परिजन (टीशर्ट में)

Byte:- विपिन कुमार — एसआई, जोरापोखर थाना।

Back to top button
error: Content is protected !!