A2Z सभी खबर सभी जिले कीकरौलीराजस्थान

44 साल बाद भी क्रमोन्नत नहीं हुआ गांव अड्डा का राजकीय प्राथमिक स्कूल

विद्यालय को प्रमोट करने की राज्य सरकार से की मांग


सूरौठ –

नेहरा क्षेत्र के प्रमुख गांव अड्डा में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल 44 साल बाद भी क्रमोन्नत नहीं हुआ है। करीब तीन हजार की आबादी वाले गांव अड्डा में केवल राजकीय प्राथमिक स्कूल होने से शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह कोली से अड्डा के राजकीय प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक स्तर पर प्रमोट करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक स्कूल अड्डा में सांसद कोटे से मंजूर हुए कमरे का भी शीघ्र ही निर्माण करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव अड्डा में राज्य सरकार ने 1980 में राजकीय प्राथमिक स्कूल स्थापित किया था जिसे अभी तक क्रमोन्नत नहीं किया गया है। जिसके कारण गांव के विद्यार्थियों को पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे गांवों में संचालित स्कूलों में पढ़ाई करने जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी को देखते हुए अड्डा में राजकीय माध्यमिक स्कूल होना बहुत जरूरी है। गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राजकीय विद्यालय में सांसद ने कमरा निर्माण के लिए करीब 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत को दिए थे वह कमरा भी अभी तक पूरा नहीं बन पाया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!