A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

फिल्मी हस्तियों द्वारा श्री अटल सेवा रत्न सम्मान डाॅ देवदास को मिला 

फिल्मी हस्तियों द्वारा श्री अटल सेवा रत्न सम्मान डाॅ देवदास को मिला 

विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा होटल साउथ एवेन्यू इंदौर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा साहित्य, कला संस्कृति, खेल, समाजसेवा, पत्रकारिता, योग, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाकार्य करने वाले देश विदेश की अनेक प्रतिभाओं को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान 2024 एवं इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

 इस संदर्भ में हमारे न्यूज संवाददाता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ । फिर सम्मान की कड़ी में छत्तीसगढ़ से राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास को शिक्षा साहित्य कला संस्कृति नवाचार और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाकार्य के लिए श्री अटल सेवा रत्न सम्मान और एक्सीलेंस मेडल अवार्ड यूनेस्को 2024 से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम के विशिष्ट सेलीब्रिटी गेस्ट थे वालीवुड के प्रख्यात फिल्म अभिनेता विंदु दारासिंह और रंजीत जी, मुख्य अतिथि चेयरमेन डायरेक्टर मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स डेव्लपमेंट कार्पोरेशन शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल पुलिस फोरम इंटर गर्वमेंटल आर्गेनाइजेशन यूएसए एवं यूनाइटेड नेशन इंटर गर्वमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए यूनाइटेड नेशंस रिप्रजेंटेटिव डॉ. जसबीर सिंह, काठमांडू नेपाल से फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर डॉ. डी.आर. उपाध्याय, सीएमडी मधानी फायनेंस एंड इंटरटेनमेंट डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी, मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व रांची सांसद ब्रजमोहन राम आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं शोध के लिए डॉ. भास्कर शर्मा को 

WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की ओर से 1,01,000/- रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जो उन्हें आगे भी अपने शोध कार्यो के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता राहुल चेलानी द्वारा किया गया। सभी का आभार डॉ. विजय डी बजाज द्वारा किया गया। डाॅ देवदास को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान और मेडल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 मिलने पर अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!