सुसनेर विधानसभा के कांग्रेस विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने विधानसभा सत्र में उठाई अपनी विधानसभा वासियों की प्रमुख मांग जिसमे उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगुलामुखी मंदिर को बगुलामुखी लोक बनाए जाने की मांग साथ ही खेतों में सिचाई हेतु कुंडालिया परियोजना से छूटे गावों को जल्द से जल्द कुंडालिया परियोजना से जोड़ा जाए साथ ही सुसनेर विधानसभा के किसानों के खेतो में परेशानी बनी नील गायों से बचाव में तार फेंसिंग के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की वहीं विधायक बापू ने सरकार को याद दिलाया कि लाडली बहनों को चुनावी समय में 3000 रुपए देने की बात आपकी सरकार द्वारा की गई थी जिन्हें आज तक पूरा नही किया साथ ही भावांतर योजना के पैसे किसानों को जल्द से जल्द किसानों के खातो में डाले जाए, बापू ने विधानसभा के सोयत, दीवानखेड़ी में शहीद बनवारी लाल राठौर के परिवार से पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा 1 करोड़ की घोषणा और सरकारी नोकरी देने की बात कही थी जो आज तक पूरी नहीं हुई ऐसे तमाम विधानसभा वासियों की मांग को विधानसभा में उठाया और साथ ही विधायक बापू ने पुराने विधानसभा सत्र में उठाए गए गो शाला में गायों के भरण पोषण की राशि बड़ोतरी की मांग को सरकार द्वारा मानने पर सरकार को धन्यवाद अर्पित किया सुसनेर से वंदे भारत से दीपक राठौर की रिपोर्ट,,,