A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

राजस्थान सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र चूरू

*सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर, लापरवाह न रहें अधिकारी: सत्यानी* *जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सरदारशहर में उपखंड कार्यालय तथा पंचायत समिति का किया निरीक्षण, अधिकारियों से लिया पानी-बिजली-स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक, सतर्कता और सक्रियता से कार्य के दिए निर्देश* चूरू, 13 जून। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को सरदारशहर उपखंड कार्यालय तथा पंचायत समिति का निरीक्षण किया और पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दोनों कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं के दस्तावेज देखे तथा संबंधित कार्मिकों से उनके कार्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने एसडीएम तथा विकास अधिकारी कार्यालयों के लंबित प्रकरणों के त्वरित समाधान, ऑडिट पैरा के निस्तारण और आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सत्यानी ने अधिकारियों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की सेवाओं के बारे में जानकारी ली और आमजन की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं समुचित समाधान के लिए संकल्पबद्ध एवं गंभीर है। इसलिए कोई भी अधिकारी आमजन की समस्याओं को लेकर लापरवाही नहीं बरते तथा किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं पर संवेदनशीलता से काम करें और यह देखें कि आपके पास आने वाले लोग निराश होकर नहीं लौटें। पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि इस मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण हो तथा लगाए गए पौधों की देखरेख भी सुनिश्चित करें। सभी साइट्स पर जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का जुड़ाव पौधरोपण कार्य को सफल बनाएगा। इस दौरान आमजन ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया। ग्रामीण क्षेत्रा के विद्युत समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या के त्वरित और बेहतर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मीनू वर्मा ने उपखंड क्षेत्र में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं के बारे मंे फीडबैक दिया और बताया कि शाासन-प्रशासन की मंशा के मुताबिक उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान सरदारशहर एवं भानीपुरा तहसीलदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी सहित बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सांख्यिकी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। ---

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!