A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

गांजे की लहलहा रही थी खेती

अवैध मादक पदार्थ जप्त

 

।। लगातार जारी है सीधी पुलिस का नशा विरोधी अभियान, अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर कायम किये गये 3 एनडीपीएस के मामले।।*

*प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत अलग-अलग मामले में लगभग 6 लाख 60 हजार रू. कीमती 33.670 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजा जप्त करते हुये अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*

सीधी ! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘‘प्रदेश स्तर पर चल रहे नशामुक्ति अभियान‘‘ के तहत जिले भर में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ जिले भर में चले इस अभियान में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत 03 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 6 लाख 60 हजार रू. कीमती 33.670 किग्रा. गांजा जप्त कर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

*मामले का सक्षिप्त विवरणः- 1.* चौकी प्रभारी बम्हनी सउनि नीरज साकेत को दिनाक 25.06.2024 को मुखबिर कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौफाल पवाई का मोतीलाल सिंह गोड उर्फ बोरा अपने घर के पीछे बाड़ा के अंदर खेत में हरे गांजा के पेड लगाकर रखे है जो बेचने के फिराक में है। सूचना से चौकी प्रभारी बम्हनी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशानुसार स्वयं के नेतृत्व में मुखबीर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु रवाना हुए। मौके से पहुँच कर संदेही से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम मोतीलाल सिंह गोड उर्फ बोरा पिता सम्हन सिंह गोड उम्र 59 वर्ष ग्राम चौफाल पवाई का रहने वाला बताया उसके बाद संदेही मोतीलाल सिंह के घर के पीछे बाड़ा के अंदर वाले खेत की तलाशी ली गई जो हल्दी वाले खेत के बीच में एवं खेत में अलग अलग स्थानों में गांजा के जैसे हरे पेड़ पाये गये जिनकी गिनती करवाई गई तो कुल 131 गांजा के हरे पेड पाये गये। सभी 131 नग गांजा के पेड इकठ्ठा कर वजन कराया गया जो कुल बजन 31 किलो 170 ग्राम कीमती 623400/रूपये का होना पाया गया। जिसे जिप्त किया जाकर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बम्हनी सउनि नीरज साकेत, राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, संजय अहिरवार, आरक्षक रजनीश द्विवेदी, सुशील कुमार सैनिक उमाशंकर, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राजेश द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*2.* चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरीक्षक जयनारायण श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 25/06/2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम अमगांव कुसमी मेन रोड आम के पेड़ के नीचे पहुंच कर रेड कार्यवाही किया तो एक व्यक्ति मिला जिसके कब्जे एक प्लास्टिक के बोरा में 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹30000 मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर यादव पिता दादुलाल यादव उम्र 35 साल निवासी अमगांव थाना कुसमी का होना बताया है आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस, सहायक उप निरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव चौकी प्रभारी पोड़ी, प्रधान आरक्षक 292 वीरेंद्र रावत, प्रधान आरक्षक 359 संदीप पाठक ,आरक्षक 350 उमेश द्विवेदी ,आरक्षक 17 नितेश सिंह नामक 09 जगदीश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!