A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरियाणा

नशा मुक्त अभियान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. अशोक कुमार वर्मा राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने की सराहना

कुरुक्षेत्र : नशा मुक्त भारत पखवाड़े के अंतर्गत हरियाणा पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा मनाया गया। राज्य स्तरीय समारोह राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मुख्यातिथि रहे । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें पंचकूला पुलिस कमिश्नर सिबास कविराज, पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत, पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार, राज्य भर से आए नोडल अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में हरियाणा में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत अति सराहनीय सेवाओं के लिए 23 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को नशा मुक्ति अभियान के अति सराहनीय उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। उच्चाधिकारियों ने उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि पुरे हरियाणा में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में इनका बहुत ही सराहनीय योगदान है। बता दें उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा में चार बार साइकिल यात्रा निकाल कर भी नशा मुक्ति का संदेश दे चुके हैं। वे प्राय: साइकिल पर चलते हैं और साइकिल पर नशा मुक्त अभियान की पट्टी लगाकर रखते हैं। हरियाणा भर में दो हज़ार से अधिक नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कर चुके डॉ. वर्मा विभिन्न लेख और कविताओं के माध्यम से भी नशा मुक्ति का सन्देश दे रहे हैं। ब्यूरो में रहते हुए 570 लोगों को नशा मुक्त करने में भी इनके प्रयास सराहनीय हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!