A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

एसडीएम नायब तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देश दिये

एसडीएम नायब तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देश दिये

 

कालपी जालौन

 

बदलते मौसम में गायों के संरक्षण हकीकत परखने के लिये उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा नावांगतुक नायब तहसीलदार सुश्री लारा शुक्ला ने कान्हा गौशाला कदौरा का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए।

 

जिला प्रशासन के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी तथा महिला नायब तहसीलदार लारा शुक्ला औचक ढंग से कदौरा के कान्हा गौशाला पहुंचे।

 

जहां उन्होंने गौशाला में स्थापित सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला के भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों की गणना कर अभिलेखों से मिलान किया।

 

गौशाला में पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। गायों के संरक्षण के लिए हाल की छाया आदि व्यवस्था को देखा।उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।

 

बदलते मौसम को देखते हुए गायों के लिये छाया की बेहतरीन इंतजाम रखे जायें।उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला का पुनः निरीक्षण किया जाएगा अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

औचक पहुँचे उपजिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार को देखकर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी सकपका गए। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र की गौशालाओं की बरसात के मौसम में निरंतर निरीक्षण किया जाएगा इसलिए व्यवस्था में किसी भी तरीके की उदासीनता बरती न जाए।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

Vande Bharat Live Tv News

HIMANSHU SONI JALAUN UP

I am District Head vande Bharat live tv news jalaun up
Back to top button
error: Content is protected !!