श्रवण साहू,धमतरी। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध जुआ,सट्टा, गांजा,नशीली दवाई पर प्रतिबंध लगाने एवं नशीली दवाई बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।जिस पर एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू द्वारा लगातार नजर रख कार्यवाही की जा रही थी।
आज दिनांक 19.07.24 को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति चरमुड़िया रोड तिराहा ज्योति राईस मिल कुरूद के पास मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे है कि सूचना पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर घेराबंदी कर 02 अपचारी विधि से संघर्षरत बालकों को मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप बिक्री करते पकडे गये जिसको अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से 01किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6,300/- रूपये बिक्री रकम 550/- रूपये,कुल जुमला 6850/- रूपये मिलने पर मौके पर कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर धारा 20 (बी) नारर्कोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया, अपचारीगण नाबालिग होने से माननीय किशोर न्याय बोर्ड धमतरी पेश किया जा रहा है। अपचारी विधि से संषर्धरत् बालक शामिल रहें।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू सउनि. सुरेश नंद, प्रआर राजेश चन्द्राकर आरक्षक महेश साहू, संदीप पांडे, मानक साहू, रविशंकर कंवर थाना कुरूद सराहनीय भूमिका रही।