A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

बाईक चोरी करने वाले दो आरोपियों को कुरूद पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल, आरोपियों से 3 बाईक जप्त

श्रवण साहू,कुरूद। बाईक चोरी करने वाले दो आरोपियों को कुरूद पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर चोरी किये 3 बाईक जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि 20अक्टूबर के दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच विजय कुमार मंडावी पिता अरूण मंडावी उम्र 30 वर्ष साकिन बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद के मोटर सायकिल पैसन प्लस क्र० CG 07 LP 9621 को शिक्षक कॉलोनी कुरूद से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरुद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।जिस पर थाना कुरुद द्वारा तत्काल मोटरसाइकिल एवं अज्ञात आरोपी के पतासाजी की गई।

प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह को संदिग्ध हालत में अरिहंत पेट्रोल पंप के पास मिलने पर कड़ाई से पूछताछ पर मेमोरण्डम कथन में आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह दोनों मिलकर प्रार्थी मो०सा० पैसन प्लस क० CG 07 LP 9621 को दिनांक 20.10. 2024 के दोपहर करीबन 01बजे शिक्षक कॉलोनी कुरूद से चोरी करना बताया इसके अतिरिक्त भी दोनों आरोपियों ने मिलकर दिनांक 18.10.2024 को शाम को जियो ऑफिस के सामने मो०सा० एचएफ डिलक्स क० CG 05 AP 8447 व धमतरी घडी चौक के पास शाम करीबन 07बजे एक पार्किंग में एक बजाज डिस्कवर मो० सा० क० CG 05 0 4984 चोरी करना बताया गया।आरोपी गण के मेमो० कथन के आधार पर आरोपी गगनदीप पिता प्रवीण कुमार उम्र 27 वर्ष साकिन बाडमिक कॉलोनी वार्ड क 07 भठींडा रोड जैतो थाना जैतो जिला फरीदकोट (पंजाब) हालपता राजु नाई का घर पचरी पारा कुरूद के कब्जे से बजाज डिस्कवर, एक पैसन प्लस मो०सा० एवं आरोपी इंद्रजीत सिंह पिता सुकदेव सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन रसाल पट्टी वार्ड क04 जैतो थाना जैतो जिला पालीकोट (पंजाब) हालपता राजू नाई का घर पचरी पारा कुरूद सिंह से एच०एफ० डिलक्स पृथक पृथक जप्त किया गया है। एवं प्रकरण में दोनों ने एक साथ मिलकर चोरी किये जाने से थाना कुरूद में अप. क्र. 429/24 धारा 303(2), 3(5)एवं धारा 3(5) बीएनएस. के तहत वैधाहिक कार्यवाही की गई। आरोपियों गगनदीप एवं इंद्रजीत सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद एवं थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!