रायपुर 21 नवंबर 2024। गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। बस्तर ओलंपिक के समापन में गृहमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये जानकारी दी है। गृहमंत्री ने कहा कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। बस्तर में चल रहे नक्सल आपरेशंस के बारे में उन्हें जानकारी दी है। साथ ही बस्तर में आयोजित किये जा रहे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में उन्हें निमंत्रण दिया, गृहमंत्री ने आने की सहमति दी है।
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री से हुई मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयपोर्ट का दर्जा देने की मांग की है। साथ ही छत्तीसगढ़ से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर सहमति मिली है। जल्द ही अधिकारियों की बैठक होगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्य झारखंड और बिहार के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होगी।
वहीं बिटकॉइन घोटाले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ये पता चल जायेगा, कि आखिर किसके साथ किसके क्या रिश्ते हैं। दरअसल भाजपा ने बिटकॉइन घोटाले में आरोपी गौरव मेहता के भूपेश बघेल के साथ रिश्ते के आरोप लगाये हैं। आपको याद होगा कल से ही बिटकॉइन घोटाले में आरोपी गौरव मेहता के घर पर ED की दबिश चल रही