धमतरी /सिहावा – कार्तिक पूर्णिमा पर कर्णेश्वर घाट में गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र से यादव समाज सहित आयोजन में सम्मिलित होने हजारों लोग शामिल हुए। यादव समाज द्वारा राऊत नाचा, कलश सजावट व राधा कृष्ण झांकी प्रतियोगिता भव्य रूप से आयोजित की गई थी। प्रत्येक प्रतियोगिता में एक से पंचम तक नकद राशि पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता में राऊत नाचा की धूम मची जहां राधा कृष्ण की झांकी को लोग अपलक निहारते रहे। महिलाओं ने सामाजिक वेशभूषा धारण कर कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा प्रभारी मंत्री जिला धमतरी, अतिविशिष्ट अतिथि अम्बिका मरकाम विधायक सिहावा थे,अध्यक्षता नंद यादव साथ ही समाजजनों की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने दस लाख रूपए और विधायक अम्बिका मरकाम ने दस लाख रूपए की घोषणा गोवर्धन पूजा स्थल पर शेड निर्माण के लिए की। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश बैस, पिन्की शाह पूर्व विधायक, भानेद्र ठाकुर, नागेन्द्र शुक्ला, कमल डागा, बलजीत छाबड़ा ने भी संबोधित किया। मौके पर सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नंद यादव, युवा अध्यक्ष डीके यादव, खेमिन यादव, माधव यादव, संतोष यादव, अंकालु यादव, गणेश यादव, डोमेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
रिपोर्टर -धर्मेंद्र यादव