धमतरी- जिले के नगरी में लगातार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में थाना प्रभारी शरद ताम्रकर सफल हो रहे है। नगरी में पूर्व में चाकूबाजी, गांजा एवं अन्य अपराधिक घटनाएं बेलगाम नजर आता था, लेकिन जब से शरद ताम्रकार ने नगरी में थाना प्रभारी का पद संभाला है तब से अपराधियों के हौसले पस्त है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है जो अब अपराधियों के दहशत के साए से बाहर निकलते नजर आ रहे है। नगरी में पेट्रोलिंग एवं आम जनता के बीच समन्वय के साथ ही बेहतर पुलिसिंग देखने को मिल रहा है।
नगरवासी लगातार चाकूबाजी की घटनाओं से सहमे नजर आते थे लेकिन अब थाना प्रभारी शरद ताम्रकर ने अपने बेहतरीन पुलिसिंग से चाकूबाजों पर लगाम कसते जा रहे है। नगर के कई मोहल्लों में गंजेड़ी चाकूबाजों की टोली सक्रिय रहता था जो आए दिन बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम देते थे। किन्तु अब ऐसे टोलियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना प्रभारी ताम्रकर के पूर्व जितने भी थाना प्रभारी पदस्थ थे उनके व्दारा चाकूबाज, अवैध शराब, गंजेड़ियों पर समुचित कार्यवाही नहीं की गई। खामियाजा नगरवासी अपने आप को असुरक्षित महशूस करते थे। शरद ताम्रकर के आते ही नगर में कानून व्यवस्था बेहतर हो गया है जिससे नगरवासी एवं नगर में आने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महशूस कर रहे है।
नगरी में नगरवासियों के साथ ही क्षेत्रभर से लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं। ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस का अहम कर्तव्य बन जाता है। गंजेड़ी गेंग के साथ चाकूबाजों पर लगातार कार्यवाही थाना प्रभारी शरद ताम्रकर के व्दारा करने से अब आम जनता अपराधियों के खौफ से आजाद होते जा रहे है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब अपराध में भारी कमी देखने को मिल रहा है। इसका एक ही वजह है आम जनता के बीच बेहतरीन पुलिसिंग के साथ कड़ाई से कानून व्यवस्था को लागू कराना , जिसका पूरा श्रेय थाना प्रभारी को जाता है, जो नगरवासियों के उम्मीद में खरा उतरते नजर आ रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जहां पूरे प्रदेश में अवैध कारोबार और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के सख्त आदेश दिए हैं इस आदेश का पालन अब नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकर व्दारा बखूबी कराया जा रहा है। थाना प्रभारी शरद तामक्रर के व्दारा किया जा रहा बेहतरीन पुलिसिंग से नगरवासी खुश है।
रिपोर्टर – धर्मेंद्र यादव